क्रिकेट के सट्टे के पैसे वापस न करने पर युवक का अपहरण कर मारपिट करने वाले दीपू उर्फ अर्पण सोनकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

क्रिकेट के सट्टे के पैसे वापस न करने पर युवक का अपहरण कर मारपिट करने वाले दीपू उर्फ अर्पण सोनकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार





स्कार्पियो से अपहरण कर मारपीट करने वाला फरार मुख्य आरोपी 5000 रुपए का ईनामी दीपू उर्फ अर्पण सोनकर को थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो जप्त।


जबलपुर |क्रिकेट के सट्टे के पैसे वापस न करने पर युवक का अपहरण कर मारपिट करने वाले दीपू उर्फ अर्पण सोनकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में पुलिस ने बताया कि माढोताल थाना में दिनांक 17-03-2021 को सचिन गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी मारूती चौक पुष्पक नगर थाना आधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि उड़ान ड़ाट काम प्राईवेट कम्पनी सूरतलाई मे टीम लीडर के पद पर काम करता हूँ। दीपू सोनकर जो भर्तीपुर मे रहता है जिसेे वह 4 साल से जानता है, जो किक्रेट का सट्टा खिलाता है। वह भी दीपू सोनकर के पास किक्रेट का सट्टा खेलता था, उसे दीपू सोनकर को किक्रेट के सट्टे के 30 हजार रूपये देना था, वह थोड़े-थोड़े करके 30 हजार रूपये दीपू सोनकर को दे चुका है, इसके बावजूद भी दीपू सोनकर 2 लाख रूपये ब्याज की मांग करता है। दिनांक 17-3-2021 को अपने कार्यालय के सामने चाय-पान के टपरे मे चाय पीने के लिये अपने दोस्त शशांक विश्वकर्मा के साथ खड़ा था। उसी समय एक सफेद रंग की स्कार्पियो  जिसका नम्बर नही देख पाया गाड़ी से 2 लड़के उतरे और उसके गले मे जबरदस्ती हाँथ डाल कर चाय की दुकान के सामने से ले जाकर स्कार्पियेा में एक राय होकर अपहण करने के उद्देश्य से बैठाकर तिलवारा घाट के पास खेत मे ले गए। वहां पर गाडी से उतार कर दीपू सोनकर व उसके 3 साथियो ने मिलकर उसके साथ लकड़ी व हाथ मुक्कों से मारपीट कर बंधक बना लिया, दीपू सोनकर बोल रहा था की पिताजी से 2 लाख रूपये मंगवाओ मैंने बोला की मेरे पापा के पास पैसे नही है तो दीपू सोनकर व उसके साथियो ने दुबारा मारपीट की। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 169/21 धारा 364-ए, 365,342,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।फरार आरोपी दीपू उर्फ अर्पण सोनकर की तलाश पतासाजी लगातार की जा रही थी।

घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा फरार मुख्य आरोपी दीपू उर्फ अर्पण सोनकर निवासी-भरतीपुर थाना ओमती तथा अन्य साथी आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000- 5000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।

पुलिस टीम के द्वारा दिनाँक 30-05-2021 को मुख्य आरोपी दीपू उर्फ अर्पण सोनकर थाना ओमती में जुआं खेलते पकड़ा गया है। जानकारी प्राप्त होने पर थाना माढोताल पुलिस के द्वारा प्रकरण में पूछताछ के लिए दीपू उर्फ अर्पण सोनकर को हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ की गई। आरोपी दीपू उर्फ अर्पण सोनकर के द्वारा स्वीकार किया गया कि दिनाँक 17-03-2021 को सचिन गुप्ता को अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 15 सीए 3840 में अपने अन्य साथी गजानन, दादूराम व राजा पटैल के साथ अपहरण कर मारपीट किया था। आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पिया जो अपने  निवास भरतीपुर  में छिपा कर रखा था। जिसे जप्त करते हुये आरोपी दीपू उर्फ अर्पण सोनकर पिता गंगाराम सोनकर निवासी-भरतीपुर थाना ओमती को विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध किया गया है।दीपक उर्फ अर्पण सोनकर के साथी गजानन, दादूराम व राजा पटैल की तलाश पतासाजी की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका - उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, उपनिरीक्षक यदुवंश मिश्रा, सउनि दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप, आरक्षक महेश पांडे की सराहनीय भूमिका रही ।