ढाबा चलाने वाला खाने के साथ सट्टा भी खिलाता है साहब विश्वसनीय मुखबिर ने दी सूचना पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ढाबा चलाने वाला खाने के साथ सट्टा भी खिलाता है साहब विश्वसनीय मुखबिर ने दी सूचना पुलिस ने किया गिरफ्तार


ढाबे का संचालक ढाबे में सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया ,कब्जे से नगद 12 हजार 100 रूपये, 1 मोबाईल एवं सट्टा पट्टी जप्त।


क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 12 हजार 100 रूपये जप्त किये गये है।

जबलपुर |ढाबा चलाने वाला खाने के साथ सट्टा भी खिलाता है साहब विश्वसनीय मुखबिर ने दी सूचना पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में पनागर थाना प्रभारी आर.के. सोनी ने बताया कि आज दिनाॅक 4-6-21 की को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पड़ाव के पास सचिन द ढाबा का संचालक सचिन राय ढाबे में सट्टा पट्टी के अंक लिखकर रूपये पैसों का दांव लगवाकर अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बतायेनुसार सचिन ढाबे मे दबिश दी गयी, ढाबे के काउंटर पर बैठा एक व्यक्ति सट्टा-पट्टी लिखते दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने पर अपना नाम  सचिन राय उम्र 29 वर्ष निवासी पड़ाव पनागर  बताया, कब्जे से सट्टा पट्टी, केलकुलेटर एवं 1 ओप्पो कम्पनी का एनराॅइड मोबाईल जिसमें व्हाटस्अप में ए.के. नाम से सेव नम्बर में एक सट्टा पट्टी थी, तथा नगदी 12 हजार 100 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका - सटोरियें को पकड़ने क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक सादिक अली, अजय, जितेन्द्र तथा थाना पनागर के सहायक उप निरीक्षक एस.के. धुर्वे, आरक्षक विकास शर्मा, जसपाल  की सराहनीय भूमिका रही।