Today Petrol Diesel Price : आज फिर तेल के दामों में लगी आग, यहां 110 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानें नई कीमतें - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Today Petrol Diesel Price : आज फिर तेल के दामों में लगी आग, यहां 110 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल, जानें नई कीमतें



Petrol-Diesel Price : देश में महंगाई की मार ने आम आदमी पर कहर ढाया हुआ है। हर जरूरी चीज पर महंगाई की ऐसी मार जारी है जिससे आम आदमी की कमत टूटती जा रही है। वहीं पेट्रोल-डीजल की ही बात करें तो इसके दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं और तेल के रेट घटने के बजाए लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं आज फिर डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 07 पैसे महंगा हो गया है। 5 मई से अब तक 30 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हो गया है। वहीं डीजल 7.52 रुपये महंगा हो गया है।

इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना और केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में पेट्रोल के दाम 100 रुपये कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 103 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 105, Nagarabandh में पेट्रोल के दाम 109 रुपये पार कर गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 109 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं।

जानें अपने शहर में आज किस रेट पर मिल रहा तेल

दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Delhi) 26 पैसे बढ़कर 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 07 पैसे बढ़कर 88.30 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Mumbai) 26 पैसे बढ़कर 103.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 07 पैसे बढ़कर 95.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल (Petrol Price in Kolkata) 25 पैसे महंगा होकर 97.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 07 पैसे महंगा होकर 91.15 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Chennai) 23 पैसे बढ़कर 98.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 06 पैसे बढ़कर 92.89 रुपये प्रति लीटर है।