अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 130 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकल जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 130 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकल जप्त


अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,  130 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकल जप्त।


थाना खमरिया एवं थाना बरगी की टीम द्वारा अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपियों को 130 लीटर कच्ची शराब के साथ  रंगे हाथ पकड़ा गया है।


जबलपुर
| 1- थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि  में आज दिनांक 11-7-21 की सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मटामर में शोभित बेन अपने घर मे अवैध अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के लिये छुपाकर रखे हुए  है,  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मटामर शोभित बेन के घर में दबिश दी गयी जहा एक युवक एक प्लास्टिक के नीले रंग के केन  एवं एक प्लास्टिक के पीले रंग की केन घर में छुपा कर रखे हुए था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शेाभित बेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मटामर का रहने वाला बताया जो दोनों केनों में 70 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी शोभित बेन के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी युवक को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक असवंत सिंह, महिला आरक्षक आरती सोनकर, आरक्षक गौरव यादव, विमल यादव की सराहनीय भूमिका रही।


2 - थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनाॅक 10-7-21 की रात को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खिरहनी तरफ से एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 केपी 0346 में एक व्यक्ति मोटर सायकल में दोनों तरफ जरिकेन बांधकर जरिकेनो में कच्ची शराब भरे हुये बेचने हेतु बरगी तरफ जा रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार बरगी बाईपास गट्टू ढाबा के पास बरगी में दबिस देेते हुये वाहन चैकिंग की गयी तभी ग्राम निगरी तरफ से एक मोटर सायकल आती दिखी मोटर सायकल में दोनों ओर जरिकेन बंधे हुये थे, मोटर सायकल चालक को रूकने का इशारा किया जो भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक जैसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी नई बस्ती ललपुर ग्वारीघाट  बताया जो मोटर सायकल में दोनों ओर 2 सफेद रंग की जरिकेनों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी रखे मिला जिसे  मय मोटर सायकल बजाज कम्पनी की सीटी 100 क्रमांक एमपी 20 केपी 0346 के जप्त करते हुये  धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।  

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी युवक को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रविसिंह परिहार, आरक्षक इंद्रकुमार, बंसत , अनुज की सराहनीय भूमिका रही।