हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में फरार 7 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी पकड़ा गया।


क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में फरार 7 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को पकड़ा गया है।


जबलपुर
 |हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी लंंबे समय से फरार चल रहा था। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना गोहलपुर अंतर्गत दिनाॅक 14-12-2020 की रात 9-30 बजे छोटा फुहारा स्थित बीएसएनएल आफिस के पास अंकित विश्वकर्मा की जलेबी दुकान के सामने मुकेश दुबे उम्र 40 वर्ष जो कि नगर निगम में काम करता है,युवक पर जलेबी उधार लेने की बात पर बधैया मोहल्ला निवासी नीलू उर्फ नीलेश गोस्वामी ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये किसी नुकीली चीज से हमला कर मुकेश दुबे की पसली मे चोट पहुंचा दी थी, रिपोर्ट पर थाना गोहलपुर में अपराध क्रमांक 843/2020 धारा 324,294,506, भादवि का कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।  

आरोपी की तलाश के दौरान दिनाॅक 14-12-2020 को ही रात लगभग 10-15 बजे शुभम डेरी संचालक सौरभ अग्निहोत्री निवासी धोबी मोहल्ला पर दूध के लेन-देन की बात को लेकर नीलू गोस्वामी गालीगलौज कर सौरभ अग्निहोत्री पर चाकू से हमला कर पेट एवं पसली मे चोट पहुंचाकर भाग गया, सौरभ अग्निहोत्री को दोस्तों द्वारा जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, रिपोर्ट पर थाना गोहलपुर में नीलू गोस्वामी के विरूद्ध धारा 307 ,294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर नीलेश गोस्वामी की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसके पकड़े न जाने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 7 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

आज दिनाॅक 11-7-21 को विश्वसनीय मुुखबिर से सूचना मिली कि गोहलपुर के उपरोक्त दोनों प्रकरणों मे फरार  आरोपी नीलू गोस्वामी ग्वारीघाट आया हुआ है।

सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा ग्वारीघाट मे दबिश देते हुये नीलू उर्फ नीलेश गोस्वामी  पिता रामजी गोस्वामी उम्र 30 वर्श निवासी बधैंया मोहल्ला गोहलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये थाना गोहलपुर लाया गया पूछताछ पर घटना के बाद अमरकंटक भाग जाना एवं  अमरकंटक में रहकर भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करते हुए ग्वारीघाट आना बताया, पूछताछ  कर घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुये आरोपी नीलेश गोस्वामी को दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के प्रयास एवं मारपीट के प्रकरण में फरार 7 हजार रूपये के   ईनामी आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के. गौतम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच  के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, आरक्षक अजीत पटेल, राजेश केवट, अनिल शर्मा, सायबर सेल के आरक्षक राजेश शर्मा, थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक राजेश पाण्डे, प्रधान आरक्षक यशवंत एवं आरक्षक प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही।