भोपाल। केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऑफिशियल वेबसाइट को किन्ही अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया है। जानकारी मिली है कि ऑफिशियल वेबसाइट से सिंधिया से संबंधित पुराने वीडियोस और कुछ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी जैसे ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लगी है, हैकर की जांच पड़ताल के लिए पूरी 13 टीम जुट गई है। हैकर्स की पतासाजी के लिए एक्सपर्ट्स की टीम तैनात की गई है। बहरहाल जानकारी नहीं मिल पाई है कि कहां से और कैसे केंद्रीय मंत्री सिंधिया की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर ली गई है।