2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त


2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त।

गिरफ्तार आरोपी

1. अंकित बेन पिता मुकेश बेन उम्र 23 साल बकरा मार्केट थाना बेलबाग

02. मनीष पटैल पिता संजय पटैल उम्र 22 साल ब्यौहारबाग डां. पाण्डेय के पीछे थाना बेलबाग                        


जप्ती - 02 होंडा साईन, 01 पैशन प्रो मोटर सायकल, 01 सुजुकी एक्सेस, 03 एक्टीवा कीमती 05 लाख रूपये के जप्त।


जबलपुर | 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन कीमती 5 लाख रूपये के जप्त आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों में घूमते हुए खड़े दुपहिया वाहनों को मास्टर चाबी का उपयोग कर चुरा लेते थे,आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद कुमार चौबे के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान प्रतिदिन बिना नम्बर के वाहनों की जांच  की जा रही थी।

दिनांक 18/08/2021 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर अंकित बेन निवासी बकरा मार्केट से बिना नम्बर की सुजुकी एक्सेस स्कूटर मिलने पर सघन पूछताछ के दौरान आरोपी अंकित बेन के द्वारा अपने साथी मनीष पटैल निवासी ब्यौहारबाग के साथ मिलकर थाना ग्वारीघाट, हनुमानताल, केन्ट, मदन महल से 02 होंडा साईन मोटर सायकल, 01 पैसन प्रो मोटर सायकल, 01 सुजुकी एक्सेस, 03 एक्टीवा चोरी करना स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये  02 होंडा साईन मोटर सायकल, 01 पैसन प्रो मोटर सायकल, 01 सुजुकी एक्सेस, 03 एक्टीवा कीमती मशरूका 05 लाख रूपये के जप्त करते हुये इस्तगासा क्र0 11/21 धारा 41(1-4) जाफौ0 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध करते हुए वाहन मालिकों की तलाश पतासाजी की जा रही है।


तरीका वारदात : भीड़भाड़ वाले स्थानों में घूमते हुए खड़े दुपहिया वाहनों को मास्टर चाबी का उपयोग कर चुराते थे।पकड़ा गया आरोपी अंकित बेन पूर्व में भी थाना ग्वारीघाट एवं लॉर्डगंज में पकड़ा गया है, मनीष पटेल के विरुद्ध भी 5 अपराध अवैध शराब एवं मारपीट के पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

उल्लेखनीय भूमिका - 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ़्तार करते हुये चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद कुमार चौबे, उपनिरीक्षक. के एन राय प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह रावत,  प्रेमलाल, की सराहनीय भूमिका रही