VIDEO जूते पर सिर रखवा कर व्यापारी से माफी मंगवाई अपना थूक चाटने को किया मजबूर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO जूते पर सिर रखवा कर व्यापारी से माफी मंगवाई अपना थूक चाटने को किया मजबूर


MP के सतना में नेता जी की गुंडई...आजादी के अमृत महोत्सव के दिन नेता जी थूक चटवा रहे हैं।

सतना | नागौद कस्बे के गढ़ी चौराहे से एक युवा व्यापारी संतोष पांडेय पुत्र दौलतराम (33) निवासी उरदान (नागौद) को चार दंबगो ने दिन दहाड़े अगवा कर लिया और बल्लाधार पुल के पास ले गए आरोपियों ने लात घूंसों, जूतों, और डंडों, से युवक की जमकर धुनाई की और जूते पर सिर रखवा कर माफी भी मंगवाई इन लोगों का जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो इन आरोपियों ने व्यापारी को थूक चाटने के लिए भी मजबूर कर दिया,दंबगो के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, नागौद पुलिस ने मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल पिता मधूप निवासी सोनौरा थाना कोलगवां और विनय सिंह समेत 2 अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारदात 15 अगस्त कीबताई जा रही है। मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार स्कार्पियो नंबर एमपी 19 सीसी 6875 से सतना से सीधी भागे मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल पिता मधूप निवासी सोनौरा और विनय सिंह को सीधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीधी की वर्मा कॉलोनी के एक घर में छिपे हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां की साइबर सेल ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और इसी आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों को सतना लाने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।