जबलपुर |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन कल बुधवार 25 अगस्त की दोपहर 2 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा, जबलपुर में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना में हितग्राहियों को नियुक्ति आदेश वितरण एवं शत प्रतिशत टीकाकरण वाली पंचायतों को सम्मानित करेंगे, मुख्यमंत्री यहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे वायुयान से वापस भोपाल प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की कल की व्यस्तताएँ, 25.08.2021 (बुधवार)
-----------
प्रातः 10:30 बजे - संस्कृत सप्ताह वर्ष 2021-22 का समापन कार्यक्रम। (निवास से वीसी द्वारा)
प्रातः 11:35 बजे - पौधारोपण।
प्रातः 11:50 बजे - जैन मंदिर, जवाहर चौक के पास, स्थानीय कार्यक्रम - वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत।
2. काटजू अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण।
दोप. 1 बजे - स्टेट हैंगर भोपाल से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान।
दोप. 2 बजे - जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रम वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण।
क्रमशः - 1. टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत सेंटर अवलोकन / निरीक्षण
2. टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम / संबोधन ।
3. मुख्यमंत्री कोविड- 19 अनुकम्पा नियुक्ति योजनांतर्गत अनुकंपा नियुक्ति आदेश वितरण एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण वाली पंचायतों का सम्मान।
4. कोरोना कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर (वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम) का अवलोकन / निरीक्षण।
शाम 4:40 बजे - भोपाल आगमन।