नागपंचमी के त्यौहार पर साँपों के विरुद्ध अत्याचार रोकने वन विभाग ने जारी किये हेल्प लाइन नंबर इन नंबरो पर दें तुरंत सूचना - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नागपंचमी के त्यौहार पर साँपों के विरुद्ध अत्याचार रोकने वन विभाग ने जारी किये हेल्प लाइन नंबर इन नंबरो पर दें तुरंत सूचना


नागपंचमी पर सर्पों के विरूद्ध अत्याचार रोकने वन विभाग ने गठित किये उडऩदस्ता दल ग्राम वन सुरक्षा समितियों का भी लिया जायेगा सहयोग।


जबलपुर |नागपंचमी के पर्व पर सर्पों को पकड़ने एवं प्रदर्शन की रोकथाम के लिए वन मंडल जबलपुर के सभी परिक्षेत्रों में एवं उप वन मंडल स्तर पर उडऩदस्ता दल गठित कर सतत गश्त करने की योजना बनाई गई है। 

वन मंडल अधिकारी जबलपुर श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इस कार्य में वन सुरक्षा समिति एवं ग्राम वन सुरक्षा समितियों का सहयोग लेकर उडऩदस्ता दल को और प्रभावी बनाया जा रहा है। जबलपुर वन मंडल में पदस्थ सभी वरिष्ठ अधिकारी भी गश्त में स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। 

वन मंडलाधिकारी ने बताया कि सर्पों को पकडऩा एवं उनका प्रदर्शन भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध है। सपेरों द्वारा सर्पों को पकडऩे के दौरान सर्प घायल हो जाते हैं। उनका विषदंत तोडऩे से वे अपनी रक्षा नहीं कर पाते हैं एवं कई सर्पों की मृत्यु भी हो जाती है। उन्होंने बताया कि सर्पों को पकडऩे एवं उनका प्रदर्शन करने किसी व्यक्ति को उकसाना भी समतुल्य अपराध की श्रेणी में आता है।  

वन मंडलाधिकारी श्रीमती तिर्की ने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि इस प्रकार के आपराधिक कृत्य को हतोत्साहित करने के लिए वन विभाग के कंट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी करते हुए बताया कि नागरिक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9424792700 अथवा परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर के मोबाइल नंबर 9424792629 पर, परिक्षेत्र अधिकारी बरगी को 9424792646 पर, परिक्षेत्र अधिकारी पाटन को 9424792652 पर परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा को 9424792715 पर, परिक्षेत्र अधिकारी सिहोरा को 9424792671 पर, परिक्षेत्र अधिकारी कुंडम को 9424792665 पर तथा परिक्षेत्र अधिकारी पनागर को 9424792678 पर सूचना दे सकते हैं।