वित्तीय अनियमितता बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

वित्तीय अनियमितता बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित


वित्तीय अनियमितता बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित।


जबलपुर |जिला सहकारी  केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र पांडे ने वित्तीय अनियमितता के बरतने पर बरखेड़ा बिजौरी के समिति प्रबंधक गेंदालाल  पटेल को निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक  कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर  की गई है। निलंबित समिति प्रबंधक को निलंबन काल के दौरान सहकारी बैंक की मझौली शाखा से सम्बद्ध किया गया है। 

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक के अनुसार बरखेड़ा और बिजौरी के समिति प्रबंधक गेंदालाल पटैल के विरुद्ध सूखा भारतपुर समिति में पदस्थापना के दौरान किसानों से प्राप्त वसूली की गई राशि की समिति की कैशबुक में तीन माह बाद बिलम्ब से प्रविष्टि करने तथा बैंक शाखा में जमा नहीं करने, वर्ष 2020-21 में सूखा भारतपुर में गेहूँ के उपार्जन केंद्र नहीं होने के वाबजूद गेहूँ उपार्जन व्यय का भुगतान करने तथा समिति का प्रिंटर का प्रभार नहीं देने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। जांच में इन शिकायतों को सही पाया गया था।