माफिया दमन के तहत हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा का मकान नेस्तनाबूद - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

माफिया दमन के तहत हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा का मकान नेस्तनाबूद

माफिया के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
जेडीए की 11 हजार वर्ग फुट भूमि पर कब्जा कर बनाये गये गोदाम, दुकानों और भवन पर चला बुल्डोजर।👇 VIDEO 
जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही।








हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट आदि के पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11000 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से 04 दुकान, ऊपर रहवासी मकान एवं बाजू में गोदाम का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया।

          

जबलपुर |माफिया दमन के तहत प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही आज दिनांक 29-9-21 को कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के साथी अकील उर्फ पप्पू खलीफा पिता शहीद अहमद उम्र 42 साल जिसके विरूद्ध 20 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बलवा कर मारपीट आदि के पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोहलपुर अंतर्गत रद्दी चौकी में संजीवनी अस्पताल के पास 11000 वर्गफुट जमीन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर 2 करोड़ रुपये की लागत से 04 दुकान, उपर रहवासी मकान एवं बाजू में गोदाम का निर्माण किया गया था, को जमींदोज किया गया।

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रमीण अपूर्वा किलेदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी उमेश गोलानी, थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डेय शर्मा, थाना प्रभारी घमापुर जी.आर. चन्द्रवंशी, थाना प्रभारी संजीवनी नगर शोभना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज थाने के बल के साथ एवं पुलिस लाईन निरीक्षक क्रांति कुमार ब्रम्हे, संदीपिका ठाकुर बल के साथ तथा एस.डी.एम. आधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर मौजूद थे।