गोहलपुर अंतर्गत मछली मार्केट में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते हुये पटाखे फेंकने एवं पथराव करने वाले 7 और गिरफ्तार
जबलपुर |ईद मिलादुन्नवी के दिन मुशलिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर जलते हुए लादेन पटाखे फेंके गये जिस पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों मे हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई भीड़ मे शामिल कुछ उपद्रवियों ने एक के बाद कई बम पुलिस पर फेंकने शुरू कर दिए पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को संभालते हुए उपद्रवियों को भगाने की कोशिश की और स्थिती पर काबू पा लिया और अब उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारियां शुरू कर दी है।
थाना गोहलपुर अंतर्गत मछली मार्केट में 19-10-21 को पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते पटाखे फेंकने एवं पथराव करने वालो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 912/21 धारा 307, 353, 332, 186, 152, 147, 148, 149, 188, 294, 427, 506 भादवि एवं 7, 9 विस्फोटक अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी के नेतृत्व में गठित टीम के नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, थाना प्रभारी गोहलपुर, हनुमानताल, कोतवाली, कैंट, खमरिया के द्वारा मिले वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों जलते हुये पटाखे फेंकने एवं पथराव करने वाले और 7 आरोपी 1- समीर उम्र 19 वर्ष निवासी विश्राम भवन के पास रामनगर, 2-फिरोज खान उम्र 26 वर्ष निवासी नालबंद मोहल्ला, 3 मोह. राशिद अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी अंसार नगर, 4-मोह. इमरान उम्र 22 वर्ष निवासी मदार छल्ला, 5-मोह. आरिफ उम्र 32 वर्ष निवासी गाजी नगर, 6-जावेद उर्फ तौहीद अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी चार खम्बा नगीना मस्जिद के पास, 7- मोहसिन उम्र 18 वर्ष निवासी छोटी मदार टेकरी को आज दिनॉक 23-10-21 को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।