अगर आप भी तेज रफ्तार कार या बाइक चलाने के शौकीन हैं तो संभल जाइए देखिए इस VIDEO को और ALERTS हो जाइए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अगर आप भी तेज रफ्तार कार या बाइक चलाने के शौकीन हैं तो संभल जाइए देखिए इस VIDEO को और ALERTS हो जाइए

अगर आप भी तेज रफ्तार कार या बाइक चलाने के शौकीन हैं तो संभल जाइए, क्योंकि मप्र पुलिस भी अब ट्रैफिक इंटरसेप्टर से ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

इंदौर|अगर आप तेज गाड़ी चलाने के शौकीन हैं या फिर शराबर पीकर गाड़ी चलाते है तो अब आप संभल जाइए एलर्ट हो जाइए क्योंकि अब ट्रैफिक पुलिस को रात के समय वाहनों की चेकिंग के लिए इंटरसेप्टर व्हीकल मिल गई है। ये गाड़ी इंदौर आएगी। प्रदेश पुलिस ने 33 इंटरसेप्टर वाहन खरीदे हैं, जिसमें से एक इंदौर को दिया जा रहा है, डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया की एक टीम भोपाल गई है। टीम को गाड़ी और उसकी सुविधाओं को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है,गाड़ी आधुनिक संसाधनों से लैस हैं, जिससे चेकिंग में पुलिस को काफी फायदा मिलेगी।

इस तरह की होगीं सुविधाएं

1 - गाड़ी में लेजर स्पीड गन है , जिससे रात के समय भी वाहनों की गति नापी जा सकेगी।

2 - स्पीड गन से इंफ्रारेड तरंगे निकलती हैं, जिससे रात में भी वाहन का नंबर व स्पीड सामने आ जाती है।

3 - ब्रीथ एनालाइजर भी रहेगा, जिससे शराब पीने वालों की जांच हो सकेगी।

4 - ध्वनि प्रदूषण व गाड़ियों की काली फिल्म की पादर्शिता भी चैक की जा सकेगी।



मप्र पुलिस अब ट्रैफिक इंटरसेप्टर से ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।