यात्रीगण कृपया ध्यान दें भोपाल से चलने वाली इन पांच ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा 08 नवंबर से प्रभावशील होगी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

यात्रीगण कृपया ध्यान दें भोपाल से चलने वाली इन पांच ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा 08 नवंबर से प्रभावशील होगी


भोपाल| यात्रियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने भोपाल मंडल से चलने वाली 05 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का निर्णय ले लिया है। इन ट्रेनों में सामान्य या अनारक्षित यात्रियों के लिए कोच भी जोड़े जाएंगे, ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के आसानी से यात्रा कर सकें। यह सुविधा 8 नवंबर से प्रभावशील होगी।

इन गाड़ियों में मिलेगी सुविधा

गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल- हबीबगंज- अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी (डी-5 एवं डी-6) तथा 01 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल 2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित किये गए हैं।


गाड़ी संख्या 01161/ 01162 भोपाल- दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (डी 10 एवं डी- 11 तथा डीएल 1 एवं डीएल 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।


गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी - भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर कटनी मुड़वारा बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल 2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।


गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।



गाड़ी संख्या 04197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (डी6, डी7, डी8, डी9 ) तथा 02 एसएलआरडी (डीएल 1 एवं डीएल2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।