हारजीत का लगा रहे थे दांव फिर बीच में आई पुलिस फिर क्या हुआ पढ़िए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

हारजीत का लगा रहे थे दांव फिर बीच में आई पुलिस फिर क्या हुआ पढ़िए यह खबर


जुएं के फड़ों पर छापा, 215 जुआंडी गिरफ्तार,  82 हजार 873  रूपये जप्त।


नगद रूपये, जप्त करते हुये सभी जुआंड़ियो के विरूद्ध  धारा 13 जुंआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।     

जबलपुर |दीपावली के मौकै पर जुआंडियो ने अपनी- अपनी किस्मत आजमाई किस की होगी आज लक्ष्मी, ये सोच कर हार और जीत की दांव लगाई लेकिन पुलिस भी कहां मानने वाली थी, मुखबिर तंत्र को पुलिस ने पहले ही सक्रिय कर रखा था।और फिर जुयें के फड़ो पर पुलिस टूट पड़ी और अलग-अलग क्षेत्रों से जुआंडियों को पुलिस ने धर दबोचा।


थाना गोहलपुर में दिनांक 5-11-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्रीय बस स्टेण्ड दमोहनाका मे बिजली के खम्बे के नीचे उजाले मे कुछ जुआंडी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हार जीत का दांव लगाकर जुआं मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश  देते हुये प्रियांशु सोनी निवासी जैन मंदिर के पीछे हनुमानताल, कृष्ण कुमार मिश्रा निवासी शिवनगर अधारताल, सौरभ सोनी, गौरव दुबे दोनों निवासी तमरहाई स्कूल के सामने कोतवाली ,शुभम चौधरी निवासी चण्डालभाटा शांतिनगर गोहलपुर, कान्हा गुप्ता निवासी तमरहाई स्कूल के सामने केातवाली, को जुंआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया, जुुआंडियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव नगदी 15 हजार 241 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका - जुआंंड़ियो को पकड़ने में थाना प्रभारी गोहलपुर  अरविंद चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे, आरक्षक आलोक, महेन्द्र, की सराहनीय भूमिका रही।



थाना शहपुरा में  दिनॉक 5-11-21 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर टोल नाका बिलपठार रोड पर दबिश देते हुये सुशील मल्लाह निवासी मालकछार, अमान सिंह निवासी नाका के पीछे शहपुरा, धर्मेश अग्रवाल एवं अनारी मल्लाह दोनों निवासी बहरूमाता मंदिर के पास शहपुरा, दुर्गेश विश्वकर्मा निवासी शहपुरा, को भी जुंआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। फड़ एवं जुआंड़ियों के कब्जे से नगद 6520 रूपये एवं 52 ताश पत्ते जप्त करते हुये जुआडियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 उल्लेखनीय भूमिका - जुआंडियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी शहपुरा सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में उप निरीक्षक सूूर्यकांत पटले, सहायक उप निरीक्षक आलोक सिंह, आरक्षक दीपक, विकास की सराहनीय भूमिका रही।


थाना कोतवाली पुलिस ने 9 जुआंडियों से 5130 रूपये, थाना मदनमहल पुलिस ने 6 जुआडियों से   420 रूपये, थाना ओमती पुलिस ने 2 जुआंड़ियो से 1650 रूपये, थाना  घमापुर पुलिस ने 20 जुआंडियों से  3910 रूपये, थाना गोरखपुर पुलिस ने 4 जुआडियों से  570 रूपये, थाना  गढा पुलिस ने 4  जुआडियों से  600 रूपये, थाना  गोहलपुर पुलिस ने  15  जुआंड़यों से  16491 रूपये, थाना अधारताल पुलिस ने 9 जुआडियों से  7025 रूपये, थाना  संजीवनी नगर पुलिस ने 22 जुआडियों से  3070 रूपये, थाना मझोली पुलिस ने 14 जुआडियों से 3620 रूपये, थाना गोसलपुर पुलिस ने 4 जुआडियों से 640 रूपये, थाना पाटन पुलिस ने 9 जुआडियों से 2330 रूपये, थाना शहपुरा पुलिस ने 8 जुआडियों से  11220 रूपये, थाना कटंगी पुलिस ने  7 जुआडियों से 1360  रूपये, थाना बेलखेडा पुलिस ने 5 जुआडियों से  620 रूपये, तथा थाना खितौला पुलिस ने 5 जुआडियों से 600  रूपये, जप्त करते हुये सभी जुआडियो के विरूद्ध  धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।