पहाड़ी के किनारे बैठे जुंए के फड़ पर पुलिस का छापा कई जुआंडी जंगल की ओर भागे - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पहाड़ी के किनारे बैठे जुंए के फड़ पर पुलिस का छापा कई जुआंडी जंगल की ओर भागे





चौकी बरगी नगर अंतर्गत पहाड़ी के किनारे बैठे जुंए के फड़ पर बरगी पुलिस का छापा।

4 जुआंड़ी गिरफ्तार, फरार जुआंडियों की तलाश,  नगद 6  हजार 720 रूपये 7 मोटर सायकिल एवं 1 कार जप्त।

जबलपुर |पहाड़ी के किनारे लुक छीप कर हार   जीत का दांव लगा रहे जुआंडियो को पुलिस ने धर दबोचा कुछ जुआंडी मौके से फरार हो गए इस संबंध मे नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आज दिनॉक 16-11-21 को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी बरगी नगर अंतंर्गत ग्राम सगड़ा झपनी यादव नगर टोला पहाड़ के किनारे कई जुआंड़ी ताश पत्तों पर हार जीत का दांव लगाकर जुंआ मन्ना खेल रहे है, सूचना पर थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे, चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं स्टाफ लेकर घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी, पुलिस को देखकर जुआंडियों में भगदड़ मंच गयी, कई जुआंडी जंगल की ओर भाग गये।, घेराबंदी कर अट्ठू उर्फ छोटू बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सगड़ा, अट्ठू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी यादव नगर सगड़ा, धीरज बर्मन उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पारा, ऋषभ पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी संतनगर पोलीपाथर को पकड़ा गया, कब्जे से नगद 6 हजार 720 रूपये तथा 7 मोटर सायकिल एवं 1 कार जप्त करते हुये पूछताछ की गयी तो जुआंडियो ने विष्णु बर्मन निवासी ग्राम सगड़ा झपनी, द्वारा जुंआ खिलवाना बताया। जुआंडियो के विरूद्ध धारा 13 जुंआ एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये मौके से जप्त वाहनों के आधार पर फरार जुआंडियों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है।  

उल्लेखनीय भूमिका - जुआंडियों को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में  थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे , चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा,प्रधान आरक्षक रूप नारायण, आरक्षक अरविंद, राकेश, राजेश, शेर सिंह सत्यप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।