धुंआधार, भेड़ाघाट में सुसाइड करती हुई महिला को बचाया गया। 👇viral video
भेड़ाघाट के धुआँधार में महिला की जान बचाने वाले युवाओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित।
अली और सोनू को शाबासी देते हुये उनके द्वारा दिखाये गये अदम्य साहस और सूझबूझ की सराहना की।
जबलपुर|भेड़ाघाट में धुआँधार जलप्रपात के समीप नर्मदा के तेज बहाव में डूब रही महिला की जान बचाने वाले युवाओं अली खान और सोनू आदिवासी का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सम्मान किया। श्री शर्मा ने आज शुक्रवार को इन युवाओं को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए, उन्होंने अली और सोनू को शाबासी देते हुये उनके द्वारा दिखाये गये अदम्य साहस और सूझबूझ की सराहना की। इस अवसर पर तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव एवं नगर परिषद भेड़ाघाट की सीएमओ शिवांगी महाजन भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर की युवाओं की प्रशंसा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर भेड़ाघाट की बुधवार की इस घटना में अपने प्राणों की बाजी लगाकर महिला की जान बचाने वाले इन युवाओं को देवदूत की संज्ञा दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन युवाओं के साहस और पुण्य भाव की सराहना करते हुये कहा कि उन्होंने ऐसा करके केवल एक जान ही नहीं बचाई बल्कि पूरे परिवार को नया जीवन दिया है। श्री चौहान ने इन युवाओं को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी।