VIDEO आज 30 नवंबर को 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अफ्रीका में जो नया वैरियेंट मिला है, उसने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। देखिए क्या बोले शिवराज - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO आज 30 नवंबर को 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं अफ्रीका में जो नया वैरियेंट मिला है, उसने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। देखिए क्या बोले शिवराज



सरकार सतर्क है, सचेत है। मैं लगातार बैठकें करके तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी के लिए निर्देश दे रहा हूं। 👇VIDEO 


 प्रिय भाइयों—बहनों, मेरे प्यारे भांजे—भांजियों नमस्कार, मैं रोज कोरोना की स्थिति की समीक्षा करता हूं। नवंबर माह में पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषकर पिछले एक सप्ताह में पॉजिटिव आने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं, विशेषकर इंदौर, भोपाल में रोज नए केस मिल रहे हैं। 29 नवंबर को भोपाल में 9 पॉजिटिव केस सामने आए। आज 30 नवंबर को 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इंदौर में पांच नए केस सामने आए हैं। बाकी जगह भी छुटपुट केस मिल रहे हैं। 


हम जानते हैं, पुराना अनुभव हमें बताता है कि ये केस फिर धीरे—धीरे फैलते हैं, बढ़ते जाते हैं। अफ्रीका में जो नया वैरियेंट मिला है, उसने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। लगातार केस दुनिया में बढ़ रहे हैं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करना चाहता हूं कि बड़ी मुश्किल से हमने फिर से खुली हवा में सांस ली है। स्थिति सामान्य बनती जा रही थी, अब स्थिति न बिगड़े, हम तीसरी लहर को आने से रोक दें, इसके लिए अभी से सावधानी जरूरी है। अभी मैं देखता हूं कि आमतौर पर कई स्थानों पर मास्क नहीं लगाए जा रहे हैं। जिस संकट के दूसरे दौर से हम गुजरे हैं, उसकी तकलीफें हम भूले नहीं हैं। हमको सावधान रहना होगा। हमें संकट से बचने, इसे नियंत्रित करने के उपायों को अपनाना होगा। 


सरकार सतर्क है, सचेत है। मैं लगातार बैठकें करके तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी के लिए निर्देश दे रहा हूं, लेकिन सहयोग आपको भी करना पड़ेगा। ताकि हम तीसरी लहर आने ही न दें। आज स्थिति को हम नियंत्रित कर सकते हैं। इसलिए कृपया कर मास्क जरूर लगाएं। मैं सबसे अपील करता हूं कि आप कहीं भी निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। यथासंभव भीड़ से बचें, दूरी बनाकर रखें। हाथ स्वच्छ रखें। टेस्ट कराएं, इससे दूरी न बनाएं।


टेस्ट करवाने से मत कतराइये। इसी से तो कोविड19 संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। जो लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं, उन्हें आइसोलेट करना होगा, उस घर को कंटेन किया जायेगा, इसमें सहयोग कीजिये। आप सभी से आग्रह है कि कोविडरोधी टीके की सेकेंड डोज अवश्य लगवाइये। अभी सावधानी के तौर पर हमने स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या 50% कर दी है, ताकि बच्चे दूरी बनाकर रख सकें। माता-पिता की अनुमति के पश्चात ही ये बच्चे स्कूल जायेंगे। अस्पतालों में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। ऑक्सीजन, दवाइयां, इंजेक्शन आदि की तैयारियां हम कर रहे हैं, लेकिन आपसे विनम्र आग्रह है कि आप आवश्यक सावधानी रखें। सावधानी से ही हम बच सकते हैं। 


कल प्रात: 10.00 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ संवाद करूंगा और उनसे भी अपील करूंगा कि हम अभी से तीसरी लहर को न आने देने के लिए कमर कस लें। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां अभी से सक्रिय होकर स्थितियों पर नजर रखेंगी। मास्क के लिए हम आग्रह बढ़ायें और हर तरह की सावधानी रखें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से मध्यप्रदेश को हम तीसरी लहर के संकट से बचा लेंगे।