13 अप्रैल से होगा इन राशियों के भाग्य का उदय बदल ही जायेगी जिंदगी विशेष लाभ होगा, आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं है। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

13 अप्रैल से होगा इन राशियों के भाग्य का उदय बदल ही जायेगी जिंदगी विशेष लाभ होगा, आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं है।

12 महीने बाद देवगुरु बृहस्पति करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, इन 3 राशि वालों की धन दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार।





13 अप्रैल से इन राशियों के भाग्य का उदय होने जा रहा है।ज्ञान के दाता देव गुरु बृहस्पति 13 अप्रैल को मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, गुरु का यह गोचर 3 राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा,जो इनके भाग्य को ही बदल कर रख देगा।ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या उदय होता है। तो इसका सीधा प्रभाव पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि देवताओं के गुरु बृहस्पति 13 अप्रैल को अपनी प्रिय राशी मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए इस राशि परिवर्तन का महत्व और भी बढ़ गया है।



ज्योतिष में गुरु ग्रह का संबंध ज्ञान, वृद्धि, शिक्षक, संतान, शिक्षा धन, दान और पुण्य से माना गया है। इसलिए गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको इस गोचर से विशेष लाभ होगा।



आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।





वृष राशि : आपके लिए गुरु का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि गुरु आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे, जिसे आय और लाभ का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी, साथ ही साथ इन्कम के नए स्त्रोत बनेंग, व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा, नई बिजनेस डील हो सकती है। जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है।




मिथुन राशि: आपकी गोचर कुंडली से गुरु बृहस्पति दशम भाव में गोचर करेंगे, जिसे जॉब और कर्म का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं और बिजनेस का विस्तार हो सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंग और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय शानदार रहने वाला है।



कर्क राशि: आपकी राशि के लिए यह गोचर शानदार साबित होगा, क्योंकि गुरु आपके नवम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य और विदेश यात्रा का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही अटके हुए काम बनेंगे। वहीं इस दौरान आप व्यापार के  सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं, जो लाभकारी सिद्ध होगी। वहीं जिन लोगों का व्यापार खान- पान, होटल, रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है, उन लोगों को इस समय विशेष लाभ हो सकता है।