जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही।
कुख्यात बदमाश से खाली कराई 80 लाख रुपए कीमत की शासकीय नजूल भूमी दुकान और गोदाम को किया नेस्तनाबूद ।
जबलपुर|शासकीय भूमी पर अवैध कब्जा कर मकान दुकान किराये से चला रहे दबंगो पर शासन प्रशासन ताबड़तोड कार्रवाई कर रहा है।और अपनी जमीने वापस ले रहा है।आपको बता दें की कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर जिसके विरूद्ध नशे के कारोबार सहित 30 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आर्म्स एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है, इसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
आज दिनांक 26-3-2022 को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत सिंधी केंप में कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी जानकीदास मंदिर के पास बाबा टोला थाना हनुमानताल के द्वारा सिंधी कैंप में 2 हजार वर्गफुट शासकीय नजूल की भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये है पर अनाधिकृत रूप से लगभग 10 लाख रूपये की लागत से टीन शेड से गोदाम एवं दुकान का निर्माण कराकर किराये पर चला रहा था, जिसे आज पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर निवासी जानकीदास मंदिर बाबा टोला के विरुद्ध थाना हनुमानताल में 28 अपराध एवं बेलबाग में 2 अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आर्म्स एक्ट एवं एन.डी.पी.एस. एक्ट के पंजीबद्ध हैं।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, नायब तहसीलदार संदीप जयसवाल, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, टूआईसी बेलबाग उप निरीक्षक केसरी नंदन राय हमराह बल के साथ तथा नगर निगम से मनीष तडके, राजू रैकवार अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।