जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही।
प्रीतम सोनकर जिसके विरूद्ध 8 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना बेलबाग अंतर्गत भानतलैया रोड किनारे 1200 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये है पर अनाधिकृत रूप से 10 लाख रुपये की लागत से कमरे का निमार्ण कर किराये पर देकर देशी शराब दुकान चलवा रहा था को भी किया गया जमींदोज।
शातिर बदमाश एवं कुख्यात फड़बाज सावन कंजड़ जिसके विरूद्ध 22 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना बेलबाग अंतर्गत बेलबाग टोरिया में 2500 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। पर अनाधिकृत रूप से 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित किये गये दो मंजिला मकान को किया जा रहा जमींदोज
जबलपुर|सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर दुकान किराये से चलवा रहे घमापुर क्षेत्र के प्रीतम सोनकर जिसके विरूद्ध 8 अपराध पंजीबद्ध है,पर आज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब दुकान को ध्वस्त कर दिया।
प्रीतम सोनकर जिसके विरूद्ध 8 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना बेलबाग अंतर्गत भानतलैया रोड किनारे 1200 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये है पर अनाधिकृत रूप से 10 लाख रुपये की लागत से कमरे का निमार्ण कर किराये पर देकर देशी शराब दुकान चलवा रहा थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देशी शराब दुकान का किरया लगभग 70,000 रूपये आ रहा था,जो की पिछले कई वर्षो से कब्जा कर बनाई गई थी, और दंबग इसका किराया खा रहे थे।
दबंगो को राजनेताओ का संरक्षण प्राप्त था।इसलिए प्रशासन भी इन पर कार्यवाही करने से बच रहा था।
जैसै ही राजनेताओ की पकड़ ढीली हुई प्रशासन को मौका मिल गया। और अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया।
सरकारी जमीनों पर वर्षो से कब्जा कर दुकान बनाकर किराये पर किराया खा रहे एंव चाँदी काट रहे दबंगो पर आज पुलिस और नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड कार्रवाई करते हुए दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
घमापुर क्षेत्र में पीले पंजे की एंट्री से लोगों मे हडकंप मच गया,आज दिनांक 28-2-22 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रीतम सोनकर पिता स्व. रामलाल सोनकर उम्र 67 वर्ष निवासी घमापुर चौक खटीक मोहल्ला जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में व्यवधान, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 8 प्रकरण पंजीबद्ध हैं के द्वारा भानतलैया रोड किनारे स्थित लगभग 1200 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये है, 10 लाख रूपये की लागत से निमार्ण कर किराये पर देकर देशी शराब दुकान चलवा रहा था, को जमींदोज किया गया।
कुख्यात फड़बाज सावन कंजड का दो मंजिला मकान ध्वस्त
इसी प्रकार शातिर बदमाश एवं कुख्यात फड़बाज सावन कंजड पिता नंदलाल कंजड उम्र 35 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग, जिसके विरूद्ध संगठित जुआ एवं सट्टा खिलवाना, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, बलवा कर मारपीट, आदि के 22 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी पूर्व में की गयी है, थाना बेलबाग अंतर्गत बेलबाग टोरिया पर लगभग 2500 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपये है, पर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रूपये की लागत से दो मंजिला मकान निर्मित कर किराये पर दिया गया था, को जमीदोंज किया जा रहा है।
भारी पुलिस बल रहा तैनात
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, एस.डी.एम. रांझी श्री ऋषभ जैन, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, थाना प्रभारी बेलबाग श्री एस.एल. वर्मा, थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी घमापुर श्री जी.आर. चंद्रवंशी, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, अपने- अपने थाने के बल के साथ एवं थाना हनुमानताल एवं थाना माढेाताल का बल तथा पुलिस लाईन से निरीक्षक श्री वेदराम हनोते, लोकमन अहिरवार एवं पुलिस लाईन का अतिरक्त का बल, तथा नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।