CRIME BRANCH का जुंए के फड़ पर छापा जंगल में मची दौड़ा दौड़ी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

CRIME BRANCH का जुंए के फड़ पर छापा जंगल में मची दौड़ा दौड़ी

क्राईम ब्रांच एवं चौकी बघराजी पुलिस का जुए के फड़ पर छापा,6 जुआड़ी गिरफ्तार, फरार 2 फड़बाजों की तलाश।




पकड़े गये जुआडियों से नगद 54 हजार 40 रूपये, 7 मोबाईल एवं 2 मोटर सायकिल जप्त।




जबलपुर |CRIME BRANCH ने थाना क्षेत्र की बघराजी पुलिस के साथ जुंए के फड़ पर जब छापा मारा तो जंगल में जुआंडियों के बीच भगदड मच गई,आज दिनॉक 7-4-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर निवासी किल्लू भाईजान एवं ग्राम पिपरिया बघराजी निवासी प्रमोद पटेल जुआंडियों को एकट्ठा कर बघराजी स्थित बड़ा पटना के जंगल में ताश पत्तों पर रूपयों का हार जीत का दांव लगवाकर जुआ मन्ना खिलवाते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं चौकी बघराजी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी करते हुये मुखबिर के बतायेनुसार बड़ा पटना के जंगल में दबिश दी गयी,दबिश के दौरान जुआडियों में भगदड मच गयी, घेराबंदी कर कृष्ण कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता दोनो निवासी ग्राम कुंआ थाना बहोरीबंद जिला कटनी, शरद कुमार हल्दकार निवासी ग्राम कुंआ राखी थाना स्लिमनाबाद जिला कटनी, अकबर खान निवासी खितौला बस स्टैण्ड, रमन पटेल एवं मनोज रजक निवासी ग्राम पिपरिया चौकी बघराजी को घेराबंदी कर पकडा गया।



कब्जे से नगद 54 हजार 40 रूपये, 7 मोबाईल , ताश के 52 पत्ते एवं मौके से 2 मोटर सायकिल तथा प्लास्टिक की पॉलीथीन जिस पर बैठकर जुआ खेल रहे थे जप्त करते हुये पूछताछ की गयी तो पकड़े गये जुआडियों के द्वारा निजाम उर्फ किल्लू भाईजान निवासी पनागर एवं प्रमोद पटेल निवासी ग्राम पिपरिया चौकी बघराजी के द्वारा जुआ खिलवाना बताया गया, पकड़े गये जुआडियों एवं फरार किल्लू एवं प्रमोद के विरूद्ध चौकी बघराजी में धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये फरार निजाम उर्फ किल्लू भाईजान एवं प्रमोद पटेल की तलाश जारी है।