मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर में तेज धमाका, तीसरी मंजिल से टकराई रॉकेट जैसी चीज - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर में तेज धमाका, तीसरी मंजिल से टकराई रॉकेट जैसी चीज

मोहाली के इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर तेज धमाका, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी, जांच में जुटी पुलिस।



पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस बिल्डिंग के बाहर धमाका, पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश से किया इनकार।





चंडीगढ़| पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस बिल्डिंग के बाहर धमाका होने की खबर आ रही है। धमाके की वजह से दफ्तर की खिड़कियों के शीशे टूट गये हैं।हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सोमवार शाम करीब 7.30 पर खुफिया विभाग के मुख्यालय के बाहर धमाका हुआ। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। धमाके की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे तेज धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।




वहीं, सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मौके से कुछ विस्फोटक भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि खुफिया दफ्तर पर यह रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया है। इसे रॉकेट लॉन्चर की मदद से दागा गया है। इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। पूरे मामले पर पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश से इनकार किया है।