छठवें वेतनमान वाले शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

छठवें वेतनमान वाले शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि

छठवें वेतनमान वाले शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि मंहगाई भत्ते की दर बढ़ कर 203 प्रतिशत हुई।



भोपाल |राज्य शासन ने छटवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार एक अगस्त 2022 से अब (भुगतान माह सितम्बर 2022) से बढ़े हुए महंगाई भत्ते की दर लागू होगी।


उल्लेखनीय है कि 01 मार्च 2022 (भुगतान माह अप्रैल 2022) से 196 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। अब यह बढ़ कर 203 प्रतिशत हो जायेगा। महंगाई भत्ता दर में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित अंकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा। मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।



राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं हो।