चिट्टी ना कोई सन्देश जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए.... जहाँ तुम चले गए.. श्री अजय शर्मा अज्जू भईया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

चिट्टी ना कोई सन्देश जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए.... जहाँ तुम चले गए.. श्री अजय शर्मा अज्जू भईया


अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि जबलपुर कांचघर निवासी श्री अजय शर्मा अज्जू भईया का ह्रदय घात की वजह से आकस्मिक निधन  31.08.2022 को हो गया है।




ॐ शांति ॐ शांति ॐ शांति


दुःखद निधन 31.08.2022



चिट्टी ना कोई सन्देश जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए.... जहाँ तुम चले गए..




श्री अजय शर्मा (अज्जू भईया) ॥




भावपूर्ण श्रद्धांजलि | ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे


अंतिम यात्रा : निवास स्थान- चुंगी चौकी कांचघर से प्रातः 10 बजे ग्वारीघाट मुक्ती धाम के लिये प्रस्थान करेगी


इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है, यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है, हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों, रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगो से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर बेहद अफ़सोस होता है किसी भी व्यक्ति का शोक समाचार किसी के लिए भी काफी दुखद समाचार होता है।



जितनी ख़ुशी हमें किसी इन्सान के जन्म के समय होती है, उतना ही दुःख हमें उस इन्सान के इस दुनिया से जाने पर होता है, जब कभी हमारे रिश्तेदारी, पारिवारिक सदस्यों, मित्र, कोई पुराना पड़ोसी या कोई ऐसा व्यक्ति जिसके आप काफी नजदीक रहे हो, उसकी मृत्यु की खबर मिलती है, तो वास्तविकता में हमें वहां मौजूद होना चाहिए, यदि किसी कारणवश आप वहां उपस्थित होनें में असमर्थ है, तो इस दुखद समय में आप शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज भेजकर अपनी उपस्थिति का अहसास करवा सकते है।