अगर आप भी Online Shoppin करते हैं तो कीजिए लेकिन सावधान जरूर रहिए देखिए यह VIDEO - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अगर आप भी Online Shoppin करते हैं तो कीजिए लेकिन सावधान जरूर रहिए देखिए यह VIDEO

युवक ने ऑनलाइन मंगवाया ड्रोन, कोरियर वाले से कहा पैकेट खोलिए, इसके बाद जो निकला वो आप इस वीडियो में देखिए।




नालंदा के परवलपुर बाजार के एक व्यापारी चैतन्य कुमार ने ऑर्डर किया था, 85 हजार का ड्रोन 10,212 में मंगवाया था।



नालंदा |अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कीजिए लेकिन सावधान जरूर रहिए,पार्सल रिसीव करते समय कूरियर वाले के सामने जरूर चेक कर लें. नालंदा के परवलपुर बाजार के एक ज्वेलरी व्यापारी चैतन्य कुमार के साथ धोखा हो गया, उन्होंने सावधानी बरती जिससे इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हो गया


85 हजार का ड्रोन, 10,212 में मंगवाया था


चैतन्य ने मीशो कंपनी से डीजेआई का एक ड्रोन कैमरा ऑनलाइन बुक किया था. उसी समय पेमेंट भी कर दिया. ऑर्डर होने के बाद बीते रविवार को डिलीवरी बाॅय आया. चैतन्य को शक हुआ तो उन्होंने डिलीवरी बॉय से कहा कि वह पैकेट खोले. इस दौरान चैतन्य वीडियो बनाने लगा. पैकेट जब खुला तो उसमें से ड्रोन कैमरे की जगह आलू निकला


पैसा वापस नहीं मिला तो कोर्ट जाएंगे चैतन्य


चैतन्य ने कहा कि जिस कंपनी से ऑर्डर लिया था उससे पहले ही कंपनी से बात किया तो उसे विश्वास दिलाया गया कि जो सामान ऑर्डर हुआ है वही सामान पहुंचेगा, शक होने पर कूरियर बॉय के सामने ही उसने पैकेट खोलने के लिए कह दिया. युवक ने कहा कि अभी तक पैसा रिफंड नहीं हुआ है. यदि पैसा रिफंड नहीं होगा तो हम कोर्ट का सहारा लेगें


वहीं डिलीवरी बॉय ने बताया कि ये सामान बिहारशरीफ स्थित शैडो फैक्स कार्यालय, गैस गोदाम रोड से डिलीवरी के लिए दिया गया है. चैतन्य ने बताया कि पार्सल तो उसी समय वापस कर दिया पेमेंट अब तक नहीं आया है।