दो खाईबाज सटोरियों को पुलिस ने दबोचा : नगद 1 लाख से उपर की मिली रकम, फोन-पे के माध्यम से करते थे रुपयों का लेनदेन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दो खाईबाज सटोरियों को पुलिस ने दबोचा : नगद 1 लाख से उपर की मिली रकम, फोन-पे के माध्यम से करते थे रुपयों का लेनदेन

दो खाईबाज सटोरिए पकड़े गए , नगद 1 लाख 5 हजार 900 रूपये तथा  14 बोतल अंग्रेजी शराब एवं मोबाइल  जप्त।पकड़े गए सटोरिए फोन-पे के माध्यम से करते थे रुपयों का लेनदेन







MP-जबलपुर |विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर दो खाईबाज सटोरियों को पुलिस ने दबोचा है, पुलिस को उनसे नगद 1 लाख से उपर की रकम मिली है। सटोरिए फोन-पे के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करते थे।थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर सतीश कुमार झारिया के नेतृत्व में थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, नब्बे क्वाटर रेल्वे लाईन के किनारे संजीवनीनगर में मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना जग्गू उर्फ जगनारायण कोरी (पटैल) उम्र 54 वर्ष निवासी संजीवनीनगर बताया, कब्जे में रखा वीवो कम्पनी के मोबाइल को चैक करने पर सट्टा के लेन देन का रिकार्ड मिला जिसने पूछताछ पर  मोबाइल पर सट्टा लेना बताया एवं फोन-पे के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करना स्वीकार करते हुए राहुल साहू निवासी मदर टेरेसा नगर  को सट्टा देना एवं अमित बर्मन, बबलू आसवानी , विमल रजक से सट्टा लेना बताया।




मोबाइल चेक करने पर सट्टा का सम्पूर्ण लेन देन व्हाटस एप चैट में होना पाया गया । सटोरिए जग्गू के घर की तलाशी ली गई , तलाशी लेने पर घर में अवैध रूप से 14 बाटल अंग्रेजी शराब जिसमें टीचर -1 बाटल, रेड लेवल- 1 बाटल, 100 पाईपर- 1 बाटल, वेट 69 - 4 बाटल, एमबी रम 2 लीटर की - 1 बाटल, आर एस कम्पनी 2 लीटर वाली-  1 बाटल, ओल्ड स्मगलर- 1 बाटल, एंटीक्यूटी- 1 बाटल , व्हाइट फोक्स- 1 बाटल, सटोनी वाईन -1 बाटल, काजू फैनी- 1 बाटल कीमती लगभग 22 हजार 500 रूपये की रखी मिलीं, आरोपी के कब्जे से उक्त 14 बाटल अंग्रेजी शराब एवं नगद 45 हजार 900 रूपये , स्क्रीनशॉट की 59 प्रति , 1 केलकुलेटर, वीवो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट तथा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मदर टेरेसा नगर में दबिश देते हुए राहुल साहू उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया, मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेना पाया गया। राहुल साहू के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 60 हजार रुपए जप्त करते हुए पूछताछ कर अन्य सटोरियों की धरपकड़ जारी है।