अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार नई उम्र के लड़कों से कराई जा रही तस्करी पढ़िए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार नई उम्र के लड़कों से कराई जा रही तस्करी पढ़िए यह खबर

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 150 देशी शराब कीमती 10 हजार रुपए की एवं एक्सिस वाहन जप्त




 


MP-जबलपुर |अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को पुलिस ने 150 पाव देशी शराब जिसकी कीमत 10 हजार रूपए बताई जा रही है,के साथ गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक्सिस वाहन जिसमें शराब ढोई जा रही थी उसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है, 18 साल के नवयुवक जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में शराब की तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे है, जो मेन आरोपी है जो इस काम के सरगना है, कहीं न कहीं उनके उपर राजनेताओं का हाथ है, जो इस काम को धड़ल्ले से कराने का साहस रखते है,उन पर पुलिस हांथ नहीं डाल पाती और दहाड़ी पर रखे गए नये उम्र के लड़को से ये काम कराने में माहिर होते है,एक के पकड़े जाने पर दूसरे को दहाड़ी पर रख लिया,फिर शराब की तस्करी चालू,पुलिस को चाहिए की जो इसके पीछे मेन सरगना है, उसे गिरफ्तार कर यैसै कामों पर रोक लगानी चाहिए,इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी घमापुर उप निरीक्षक चंद्रकांत झा ने बताया कि आज दिनॉक 16-3-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा ऋषभ शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी भारत सेवक समाज स्कूल थाना घमापुर को एक्सिस वाहन की डिक्की में 150 पाव देशी शराब कीमती लगभग 10 हजार रूपये की भरकर ले जाते हुये श्री मेडिकल स्टोर के सामने रगे हाथ पकडा गया, आरोपी के कब्जे से  150 देशी शराब एवं एक्सिस वाहन जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।




उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, बालगोविंद शर्मा, प्रभात परिहार , आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, थाना घमापुर के प्रधान आरक्षक राकेश , आरक्षक सुनील, अखिलेश, देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।