सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेत और खनन माफिया के गुर्गों ने कैसे महिला अधिकारी को घसीट-घसीट कर पिटाई की है। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर अपनी जान बचाने के लिए मदद के लिए शोर मचाती रही
ZOOM 👌 कर देखें ViralVideos
44 लोग गिरफ्तार
मामले के संबंध में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए लगाया गया है. इस मामले में जिनकी भी संलिप्तता पायी जायेगी, उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बिहटा में माइनिंग ऑफिसर पर हमले के मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है।
पकड़ा गया था 150 बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक
बिहटा प्रखंड में सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में ओवरलोडिंग वाहनों के अवैध परिचालन और अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गयी. इस दौरान करीब 150 ट्रकों को पकड़ा गया, जिन पर क्षमता से अधिक बालू लदे हुए थे. उन सभी ट्रकों को कोइलवर पुल के नीचे बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप लगाया गया था. इतने में दर्जनों की संख्या में बालू माफियाओं और ट्रक चालकों ने जिला खनन पदाधिकारी व उनकी टीम में शामिल माइनिंग इंस्पेक्टरों से मारपीट शुरू कर दी. साथ ही पथराव भी किया. इसके कारण टीम पीछे हट गयी और साथ में रही पुलिस टीम भी वहां से निकल गयी।