भोपाल में परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, बच्चों को दी सल्फास की गोलियां, फिर दंपत्ति ने लगाई फांसी
MP - भोपाल |मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. भोपाल में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. इनमें पति-पत्नी के साथ 2 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्ज से परेशान होकर परिवार ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी बरामद किया है।ये मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है. सामूहिक हत्या के इस मामले के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, उनके शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. प्रथम दृष्टया सामने आया है कि पहले पति-पत्नी में बच्चों को सल्फास की गोलियां खिलाईं, इसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली।
कर्ज से परेशान उठाया खौफनाक कदम
नीलबड़ में कर्ज से परेशान होकर एक परिवार ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक ने आत्महत्या से पहले 4 पेजों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें खुदखुशी की वजह बताई है. एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक 8 साल और 3 साल के बच्चों को पहले सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलते उसने कर्ज लिया, लेकिन समय पर नहीं चुका पाने के कारण उस पर कर्जा बढ़ता चला गया, और उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया फ़िलहाल चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।