पुलिस की आँख में धूल झोंक रहे कई वर्षो से फरार वारंटियो को पुलिस ने धर दबोचा,रातभर चला धरपकड अभियान : 7 चाकू, 3 बका 2 कट्टा 2 तलवार जप्त। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पुलिस की आँख में धूल झोंक रहे कई वर्षो से फरार वारंटियो को पुलिस ने धर दबोचा,रातभर चला धरपकड अभियान : 7 चाकू, 3 बका 2 कट्टा 2 तलवार जप्त।

कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 109 गैर म्यादी एवं  216 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 204 जमानती वारंट तामील किए गए।






अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर 282 लीटर कच्ची एवं 88 बॉटल अग्रेजी तथा 2157 पाव देशी-विदेशी शराब कीमती लगभग पॉच लाख रूपये की लोडिंग छोटा हाथी वाहन सहित जप्त।



MP - जबलपुर |पुलिस की आँख में धूल झोंक रहे कई वर्षो से फरार वारंटियो को पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त के दौरान धर दबोचा है,पुलिस ने रातभर  अभियान चलाकर आरोपियों से  चाकू, बका कट्टा  तलवार की जप्ती की,पुलिस अधीक्षक जबलपुर  तुषार कांत विद्यार्थी के आदेशानुसार विधान सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।


कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में  2 से 3 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक- सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।


टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 109 गैर म्यादी एवं  216 गरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 204 जमानती वारंट तामील किए गए। 


वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर 282 लीटर कच्ची एव 88 बॉटल अग्रेजी तथा 2157 पाव देशी-विदेशी शराब कीमती लगभग पॉच लाख रूपये की एवं परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी लोडिंग वाहन सहित पकड़ा गया है। इसके साथ ही 14 आरोपियों को 7 चाकू, 3 बका एवं 2 कट्टा खोंसकर तथा 2 को तलवार लेकर घूमते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।


उल्लेखनीय  है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर  तुषार कांत विद्यार्थी  द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी।कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 87 टीमें लगी थी। 13 राजपत्रित अधिकारियों एवं 36 थाना प्रभारियों सहित लगभग 500 का बल लगा था।