बुरहानपुर से तलवारें और चाकू लाकर जबलपुर में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा: मौके से 11 तलवार, 9 बटनदार चाकू और 4 रामपुरी मछलीनुमा चाकू किया जप्त देखिए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बुरहानपुर से तलवारें और चाकू लाकर जबलपुर में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा: मौके से 11 तलवार, 9 बटनदार चाकू और 4 रामपुरी मछलीनुमा चाकू किया जप्त देखिए


ऑपरेशन शिकंजा ’’ अवैध धारदार हथियारों का तस्कर पकड़ा गया

देखें 👇 VIRAL VIDEO 





थाना गोरखपुर की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर एक कार सवार व्यक्ति को 11 तलवार, 9 बटनदार चाकू एवं 4 रामपुरी मछलीनुमा चाकू के साथ तथा खरीदने वाले एक अपचारी बालक को बटनदार चायना चाकू के साथ पकड़ा गया है।



MP -जबलपुर
|बुरहानपुर से तलवारें और चाकू लाकर जबलपुर में बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है,इस संबंध में थाना प्रभारी गोरखपुर प्रवीण कुमरे ने बताया की दिनांक 13-9-23 की रात चैकिंग के दौरान विश्वसनीय  मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खकनार जिला बुरहानपुर निवासी अमर सिंह नाम का व्यक्ति बुरहानपुर से चाकू एवं तलवारें लाकर जबलपुर में बेचता है, जो मांजा कार क्रमांक एमपी 16 सी 5385 में कुछ ही देर में एमजीएम स्कूल के सामने से होता हुआ जायेगा। कार में काफी संख्या में तलवार एवं चाकू रखे हुये है।



सूचना पर तत्काल एमजीएम स्कूल के पास चैकिंग लगायी गयी, कुछ ही देर बाद मुखबिर के बताये नम्बर की कार आती हुई दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर रोका गया तो कार से उतरकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा,  जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अमर सिंह पिता फतेह सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मातापुर गुरूद्वारे के पास तहसील खकनार थाना खकनार जिला बुरहानपुर वर्तमान पता क्रेशर बस्ती कबीर मठ थाना गढ़ा बताया, मांजा कार क्रमांक एमपी 16 सी 5385 की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में एक प्लास्टिक की बोरी में 11 तलवार एवं 9 बटनदार चाकू एवं 4 रामपुरी मछलीनुमा चाकू रखे मिले,  उक्त हथियार रखने के संबंध में पूछताछ करने पर बुरहानपुर से तलवार एवं बटनदार चाकू लाकर जबलपुर मे बेचने हेतु लाना बताते हुये एमपीईबी नगर निवासी  17 वर्षिय लडके  एवं अन्य लोगों केा बटनदार चाकू बेचना बताया, किनको बेचा है के सम्बंध में पूछने पर राह चलते लोगों को बेचना एवं जानकारी नहीं होना बताया, आरोपी अमर सिंह की निशादेही पर 17 वर्षिय लड़के  को तलाश करते हुये टेस्टिंग कालोनी में दबिश देते हुये 17 वर्षिय अपचारी बालक को पकडा गया, तलाशी लेने पर लोवर की जेब में एक बटनदार चाकू रखे मिला, 17 वर्षिय अपचारी बालक एवं आरोपी अमर सिंह के कब्जे से अवैध हथियार  कार सहित जप्त करते हुये  धारा 25 बी, 29 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

अवैध हथियार का जखीरा जप्त करने मे  थाना प्रभारी गोरखपुर  प्रवीण कुमरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक हरक बहादुर थापा, सत्यनारायण ठाकुर, प्रभात मार्को, प्रमोद मिश्रा, आरक्षक जावेद, रोहित की सराहनीय भूमिका रही।