आचार संहिता के बीच लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा या नहीं? ताजा अपडेट आया सामने - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आचार संहिता के बीच लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा या नहीं? ताजा अपडेट आया सामने

1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में योजना की राशि आएगी, फंड ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास ने 7 नवंबर को राशि जारी करने का आदेश जारी किया है।




ये योजना आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू हुई है इसलिए चुनाव की आदर्श आचार संहिता में योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।



MP- भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आचार संहिता प्रदेशों में लागू हो गई है। इस बीच महिलाओं को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा चलाई जाने वाली लाडली बहना योजना को लेकर जनता के बीच काफी कंफ्यूजन है। कई लोगों का कहना है कि इस महीने से इस योजना का पैसा नहीं आएगा,आपको बता दें कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस योजना के पैसा आएगा।



बता दें मध्य प्रदेश में चुनाव के बीच लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी। इसके तहत 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में योजना की राशि आएगी। फंड ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास ने 7 नवंबर को राशि जारी करने का आदेश जारी किया है। बता दें ये योजना आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू हुई है इसलिए चुनाव की आदर्श आचार संहिता में योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हर महिने महिलाओं के खाते में राशि आएगी। बता दे इस महीने लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए आएंगे।