दो-दो हजार में बिकने वाले हो तुम लोग:कलेक्टर-वलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा,पुलिस की वर्दी की क्या खूब इज्जत रखी डॉक्टर ने देखिए यह VIDEO - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दो-दो हजार में बिकने वाले हो तुम लोग:कलेक्टर-वलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा,पुलिस की वर्दी की क्या खूब इज्जत रखी डॉक्टर ने देखिए यह VIDEO


दो-दो हजार में बिकने वाले हो तुम लोग:कलेक्टर-वलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा,पुलिस की वर्दी की क्या खूब इज्जत रखी डॉक्टर ने देखिए यह VIDEO 





डॉक्टर साहब यह भूल गए की जब पेशेंट्स के परिवार वाले डॉक्टर को घेर लेते है,तो सबसे पहले मुँह से यही निकलता है.. बुलाओ पुलिस को,यह खाकी का अपमान है साहब 


MP- छतरपुर | डॉक्टर साहब यह भूल गए की जब पेशेंट्स के परिवार वाले डॉक्टर को घेर लेते है,तो सबसे पहले मुँह से यही निकलता है बुलाओ पुलिस को, यह खाखी का अपमान नही तो और क्या है साहब... आपकी मुंडी गर्म हो जाती है पेशेंट्स को झेलते- झेलते काश आप खाखी का दर्द भी समझ पाते, 12 से 13 घंटे खाखी की ड्यूटी करने वाले की अगर मुंडी गरम हो जाती तो शायद माजरा कुछ और होता....मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिला अस्पताल का एक डॉक्टर खाखी के साथ बदसलूकी करता हुआ नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में डॉक्टर बोल रहा है कि कलेक्टर- वलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा, कलेक्टर से डरता नहीं हूं, पहली बात तो गुटका खाकर अस्पताल में मत आना... इतना ही नहीं डॉक्टर साहब यह भी कह रहे हैं कि तुम निवेदन नहीं डंडा करते हो, तुम जो दो दो हजार लेकर बिकते हो फालतू बातें मत करो और इसके बाद डॉक्टर साहब का पारा कुछ ऐसा चढ़ता है कि वो घायल का पर्चा फेक देता है।


इस पूरे मामले में CMHO डॉक्टर लखन तिवारी का कहना है कि डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को समझाया जाएगा कि इस तरह की भाषा का उपयोग न करे...वायरल वीडियो 12 फरवरी का बताया जा रहा है। जब सड़क दुर्घटना में घायल नीलेश दीक्षित नाम के अतिथि शिक्षक को बारीगढ़ अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल सिटी स्केन व एक्सरे के लिए भेजा गया था।

जुझारनगर थाने में पदस्थ होमगार्ड ने घायल युवक का परिचित होने से सिफारिश क्या कर दी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला साहब आग बबूला हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।


  डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने लिया एक्शन



वीडियो वायरल होने के बाद मामला डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के पास जा पहुंचा फिर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने एक्शन लिया... उन्होंने कहा इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं होना चाहिए जिसके बाद अभद्र व्यवहार करने वाले डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला को हटाया गया।