नरघैइया में मच गई भगदड़: फड़बाज मनीष कढैया,मोनू आलूबंडा, सैफू हो गए रेल... 4 को पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नरघैइया में मच गई भगदड़: फड़बाज मनीष कढैया,मोनू आलूबंडा, सैफू हो गए रेल... 4 को पुलिस ने धर दबोचा


थाना कोतवाली अंतर्गत नरघैया में दुकान की छत में बने कमरे में चल रहे जुए के फड़ पर छापा, 4 जुआड़ी गिरफ्तार, फड़बाज मनीष कढैया, मोनू आलूबंडा, सैफू की तलाश, नगद 4 हजार 950 रूपये जप्त।






 

MP - जबलपुर |नरघैइया में जुंआ खिला रहे जुआडियों में पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई... मनीष कढैया,मोनू आलूबंडा, सैफू फड़बाज छतों से कूदकर रेल हो गए... पुलिस की पकड़ा पकडी में ये लोग हिरन हो गए और जो भाग नही पाए उन्हे पुलिस ने धर दबोचा,आज दिनॉक 4 मार्च 2024 की देर रात पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नरघैया स्थित कपड़ा  मार्केट मे च्वाईस मेंस वेयर की छत में बने कमरे में मनीष कढैया, निवासी नरघैया, मोनू आलूबंडा निवासी चारखम्बा, सैफू निवासी चार खम्बा के जुआरियों को एकत्रित कर ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दांव लगवाकर जुआ खिलवा रहे हैं।




जबलपुर SP के द्वारा तस्दीक करायी गयी, सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर दिनेश गौतम, तथा थाना कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल गौर, सहायक उप निरीक्षक सुभाष कुमार प्रधान आरक्षक संतोष पटैल, आरक्षक लालजी, आरक्षक चालक राहुल तथा पुलिस लाईन के बल के द्वारा दबिश दी गयी... नरघैया कपड़ा मार्केट स्थित च्वाईस मेन्स वेयर दुकान की छत के उपर बने कमरे में जुआरी बल्ब की रोशनी में ताश पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर जुंआ खेलते दिखाई दिए...पुलिस को देखकर जुआडियों में भगदड मच गयी, छत एक दूसरे से लगी हुई थी छत से कूदकर भाग चुके  4 जुआड़ी छत पर छिपे हुये थे उन सभी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।


इन सभी को पुलिस ने धर दबोचा


समीर कुमार जैन निवासी गढ़ा फाटक लार्डगंज, 

इरफान खान निवासी अंधेरदेव कोतवाली,

राजा अहिरवार निवासी राजीव गांधी नगर माढ़ोताल,

रीतेश यादव निवासी उड़िया मोहल्ला ओमती


जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 4 हजार 950 रूपये जप्त किये गये इन सभी ने पूछताछ करने पर जुंआ मनीष कढैया निवासी नरघैया, मोनू आलूबंडा निवासी चारखम्बा, सैफू निवासी चार खम्बा के द्वारा खिलाया जाना बताया,


बता दें की यह सभी पुलिस को देखकर छत से कूदकर फरार हो गए...  जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने धारा 3/4, 13 जुंआ एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही की है।



इनकी रही सराहनीय भूमिका 

जुआरियों केा पकड़ने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर दिनेश गौतम, थाना कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल गौर, प्रधान आरक्षक संतोष पटैल, आरक्षक लालजी, आरक्षक चालक राहुल तथा की सराहनीय भूमिका रही।