मतदान केन्द्र के भीतर फोटो खिंचवाकर पीठासीन अधिकारी ने WhatsApp ग्रूप पर कर दिया वायरल कलेक्टर ने कर दिया निलंबित पढिए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मतदान केन्द्र के भीतर फोटो खिंचवाकर पीठासीन अधिकारी ने WhatsApp ग्रूप पर कर दिया वायरल कलेक्टर ने कर दिया निलंबित पढिए यह खबर

मतदान केन्द्र के भीतर फोटो खिंचवाकर पीठासीन अधिकारी ने WhatsApp ग्रूप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट वायरल कर दी जिस पर कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया देखिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻





पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्ज मेन व्हीकल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने निलंबित कर दिया है।

 


जबलपुर MP|कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्ज मेन व्हीकल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है... रतन कुमार द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन नम्बर *****51973 से वाटसअप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किये गये हैं।





जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कराई गई, सेक्टर अधिकारी श्री हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई, मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिये पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है तथा मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है ।