जबलपुर, 27 मई 2025:
क्राइम ब्रांच और थाना खमरिया की संयुक्त कार्यवाही में तीन शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस, दो बटनदार चाकू और दो तलवारें बरामद की गईं।
जबलपुर के पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा जारी निर्देशों के तहत अवैध शस्त्र और मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों श्री आनंद कलादगी, श्रीमती सोनाली दुबे, और नगर पुलिस अधीक्षकों श्री सतीष कुमार साहू और श्री उदयभान सिंह बागरी के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही संपन्न हुई।
खमरिया थाना प्रभारी श्रीमती सरोजनी टोप्पो ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर खमरिया ओलंपिक स्टेडियम के पास दबिश दी गई, जहाँ से तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। इनमें धर्मेन्द्र उर्फ बबलू यादव, रंजीत कुशवाहा और जोय एन्थोनी शामिल हैं।
गिरफ्तारी के समय धर्मेन्द्र यादव की कमर में लोडेड पिस्टल बरामद हुई, जबकि अन्य दो आरोपियों के पास बटनदार चाकू मिले। सभी पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। धर्मेन्द्र यादव पर पूर्व से 23 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं जोय एन्थोनी भी तीन मामलों में आरोपी है।