आदित्य ठाकरे का बयान: महाराष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुटता को तैयार शिवसेना (यूबीटी), राज ठाकरे से गठबंधन के दिए संकेत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आदित्य ठाकरे का बयान: महाराष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुटता को तैयार शिवसेना (यूबीटी), राज ठाकरे से गठबंधन के दिए संकेत

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में विपक्षी एकजुटता की दिशा में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी भाजपा और शिंदे गुट के खिलाफ खड़े होने वाले सभी लोगों का स्वागत करती है।


आदित्य ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ संभावित गठबंधन को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस विषय पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम वहीं खड़े हैं जहाँ पहले थे। हमारा कदम देश, महाराष्ट्र और समाज की बेहतरी के लिए है।”

इससे पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बातचीत की खबरें सामने आई थीं। उद्धव ने साफ किया था कि गठबंधन के लिए राज ठाकरे का भाजपा या शिंदे गुट से कोई संबंध नहीं होना चाहिए।

एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने हाल ही में कहा था कि अगर कोई ठोस प्रस्ताव आता है तो उनकी पार्टी गठबंधन पर विचार कर सकती है। इससे महाराष्ट्र की राजनीति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।