मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह शहर के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 3–4 घंटों में तेज बारिश के साथ 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने की आशंका है।
पनवेल स्टेशन परिसर में जलभराव के कारण यात्रियों को दीवारों पर चढ़कर टिकट काउंटर तक पहुंचना पड़ा। अंधेरी सबवे — जो अंधेरी ईस्ट को वेस्ट और आसपास के इलाकों से जोड़ता है — बंद कर दिया गया है, क्योंकि उसमें 2 से ढाई फीट तक पानी भर चुका है। ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सबवे में आवाजाही रोक दी है।
बीएमसी के मुताबिक, शहर में सुबह 9 से 10 बजे के बीच सबसे अधिक बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन क्षेत्र में 104 मिमी दर्ज की गई। अन्य प्रमुख इलाकों में ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी), और म्युनिसिपल हेड ऑफिस (80 मिमी) में भी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जलभराव के कारण हिंदमाता, सायन सर्कल, दादर टीटी और फाइव गार्डन जैसे इलाके गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। बीएमसी ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से शहर के 9 इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं। हालांकि, रेलवे सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।