नई दिल्ली। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की पोल खोल दी है। भारतीय संसद के बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनकर बहरीन पहुंचे ओवैसी ने पाकिस्तान को फेलियर स्टेट बताया और उस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया।
बहरीन में हुई इस बैठक में ओवैसी ने कहा कि भारत हर प्रकार की आक्रामकता से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और अगली बार पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो उसका अंजाम उम्मीद से परे होगा।
ओवैसी ने पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस शामिल करने की अपील की और भारत में हुए आतंकी हमलों—विशेष रूप से पहलगाम की घटना—का जिक्र करते हुए आतंक के मानवीय असर को रेखांकित किया।