बिहार महिला संवाद: 1 लाख+ सुझाव, 70 हज़ार+ स्थान, 40 विभाग – डेटा से गढ़ी जा रही नीति - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बिहार महिला संवाद: 1 लाख+ सुझाव, 70 हज़ार+ स्थान, 40 विभाग – डेटा से गढ़ी जा रही नीति



पटना:
बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2025 में शुरू किया गया महिला संवाद कार्यक्रम महज एक संवाद नहीं, बल्कि एक जन डेटा कलेक्शन इनिशिएटिव है, जिसने शासन के पारंपरिक ढाँचे में तकनीकी और सहभागिता आधारित परिवर्तन की नींव डाली है।

📊 प्रमुख आँकड़े:

  • कार्यक्रम अवधि: 18 अप्रैल–20 मई 2025

  • स्थान: 70,000+

  • प्राप्त सुझाव: 1,00,000+

  • विभाग: शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, PHED समेत 40 विभाग

इन आंकड़ों के आधार पर बिहार सरकार अब ‘डेटा-ड्रिवन’ गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ रही है। हर सुझाव को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वर्गीकृत कर विभागवार नीति निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जहाँ डेटा है, वहाँ भविष्य की योजनाओं की नींव है।