ऑपरेशन सिंधु में अब तक 517 भारतीय लौटे, आंकड़े बताते हैं किस तरह हुआ मिशन मैनेज - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ऑपरेशन सिंधु में अब तक 517 भारतीय लौटे, आंकड़े बताते हैं किस तरह हुआ मिशन मैनेज


नई दिल्ली:

भारत सरकार का ‘ऑपरेशन सिंधु’, जो ईरान से अपने नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है, धीरे-धीरे एक सुनियोजित मानवीय मिशन के रूप में सामने आ रहा है।

आइए नज़र डालते हैं अब तक के आँकड़ों पर:

चरणतारीखस्थानयात्रियों की संख्या
I19 जूनउर्मिया (ईरान) से सड़क मार्ग → आर्मेनिया → दोहा → दिल्ली110 छात्र
II20 जूनमशहद (ईरान) → दिल्ली290 छात्र
III21 जूनअश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान) → दिल्ली117 नागरिक

कुल वापसी: 517 नागरिक
ईरान में शेष भारतीय: 10,765 (विदेश मंत्रालय, 2025 की रिपोर्ट अनुसार)

यह दर्शाता है कि भारत सरकार आँकड़ों के आधार पर संकट प्रबंधन, डिप्लोमैटिक कोऑर्डिनेशन और मल्टी-लेयर्ड निकासी प्रणाली पर काम कर रही है।