भोपाल से लेकर जिलों तक पुलिस महकमे में हलचल, एक साथ 699 अफसरों के तबादले, लोगों ने कहा - "अब कुछ बदलेगा!" - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

भोपाल से लेकर जिलों तक पुलिस महकमे में हलचल, एक साथ 699 अफसरों के तबादले, लोगों ने कहा - "अब कुछ बदलेगा!"



भोपाल से विनीत द्विवेदी की रिपोर्ट
रात के वक्त जैसे ही तबादलों की सूची वायरल हुई, पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। 699 पुलिसकर्मियों को एक ही थाने या संभाग में लंबे समय तक जमे रहने के चलते ट्रांसफर कर दिया गया। इनमें 30 उप निरीक्षक, 56 एएसआई, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षक हैं।
शहर के पुराने थानों में तैनात कुछ नामों को लेकर वर्षों से शिकायतें आ रही थीं — रिश्वत, पक्षपात और ढिलाई के आरोप लगते रहे। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, "कुछ पुलिसकर्मी तो ऐसे थे जो जैसे थाने के ही मालिक बन बैठे थे। अब बदलाव हुआ है, उम्मीद है कुछ सुधार होगा।"
पुलिस मुख्यालय ने भी इस बार स्पष्ट किया है कि पुरानी 'सिफारिशी पोस्टिंग' की परंपरा अब नहीं चलेगी।