स्पेशल रिपोर्ट | तेहरान से
जब टीवी स्क्रीन पर सहर इमामी खबर पढ़ रही थीं, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अगले पल स्टूडियो पर हमला हो जाएगा। लेकिन हुआ भी यही। इजरायल ने ईरान के IRIB स्टूडियो को निशाना बनाया — कैमरे हिलने लगे, पर्दे जलने लगे और मलबा बिखर गया।
पर सहर रुकी नहीं। उन्होंने फिर कैमरे के सामने खड़े होकर देश और दुनिया को बताया कि “हम अब भी यहां हैं।”
तेहरान की एक बुज़ुर्ग महिला ने कहा, “हमने आज जो देखा, वह सिर्फ न्यूज नहीं थी — वह हमारी बहन की आवाज़ थी।”
अब हर जगह उनका वीडियो वायरल है। उन्हें “ईरानी नारीशक्ति” कहा जा रहा है। लोग कह रहे हैं, “सहर सिर्फ एंकर नहीं, जज़्बे का नाम है।”

Home
Unlabelled
"जिंदा हैं तो बोलेंगे!" – हमले के बीच भी सहर इमामी की आवाज नहीं डगमगाई