भोपाल। प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार 15 जून से केवल एक दिन की देरी से मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुका है और बीते 24 घंटों में 20 जिलों में बारिश दर्ज की गई है। आज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों में भी मानसून की आमद की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून को आगे बढ़ाने वाले चार सक्रिय सिस्टम हैं, जिससे खेतों को शुरुआती नमी मिलने के अच्छे आसार हैं। इंदौर-उज्जैन क्षेत्र में विशेषकर रतलाम, मंदसौर, नीमच और धार जैसे जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मानसून 7 दिन पहले पहुंचा है, जिससे खरीफ फसल की बुआई समय पर होने की उम्मीद है। हालांकि अभी उमस बनी रहेगी, लेकिन 21 जून के बाद प्रदेश भर में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आने की संभावना है।