तेहरान पर इजरायली मिसाइलों की बारिश, दो कश्मीरी छात्र चपेट में आए — अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं ज़िंदगी की - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

तेहरान पर इजरायली मिसाइलों की बारिश, दो कश्मीरी छात्र चपेट में आए — अस्पताल में जंग लड़ रहे हैं ज़िंदगी की



ईरान में इजरायल ने जबरदस्त मिसाइल हमला किया, और उसी दौरान तेहरान में मौजूद दो कश्मीरी छात्र भी चपेट में आ गए। दोनों छात्र घायल हैं और ICU में भर्ती हैं।

यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र यूनिवर्सिटी से हॉस्टल लौट रहे थे। हमले की गूंज चारों ओर फैली, और पास की इमारतों में भी नुकसान हुआ।

भारतीय दूतावास हरकत में आया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि उन्हें लगातार चिंता सता रही है। सवाल यह भी है — क्या भारत सरकार अपने छात्रों की सुरक्षा के लिए विदेशों में पर्याप्त तैयार है?