तपती धूप में स्कूल! निजी स्कूलों ने बदला समय, सरकारी स्कूलों में बच्चों पर गर्मी की मार जारी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

तपती धूप में स्कूल! निजी स्कूलों ने बदला समय, सरकारी स्कूलों में बच्चों पर गर्मी की मार जारी



हीटवेव का कहर जारी है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चों को राहत नहीं! कई प्राइवेट स्कूलों ने समय बदला है — अब पढ़ाई सुबह 7 से शुरू — लेकिन सरकारी स्कूलों में आज से फिर वही पुराना टाइम टेबल।

गर्मी के बीच बच्चों की सेहत दांव पर है, लेकिन शिक्षा विभाग बेखबर! न कूलर, न ठंडा पानी, और न ही समय में कोई बदलाव — सवाल यह है कि क्या सरकारी स्कूलों के बच्चों की ज़िंदगी सस्ती है?

अभिभावकों में आक्रोश है, और सोशल मीडिया पर भी शिक्षा विभाग की लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।