पटना: बिहार की राजनीति में एक नई करवट लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में भारी वृद्धि का ऐलान किया है। अब विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांगजन को ₹400 की जगह ₹1100 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब राज्य विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
नीतीश कुमार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी घोषणा करते हुए इसे "सम्मानजनक जीवन की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता" बताया। 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार से अधिक लाभार्थियों को जुलाई से नई दर पर भुगतान होगा।
राजनीतिक हलकों में इस फैसले को चुनावी चाल भी माना जा रहा है। विपक्ष इसे "वोट बटोरने की कोशिश" करार दे रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इसे गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता की संज्ञा दे रहा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे “ऐतिहासिक कदम” बताते हुए सीएम को धन्यवाद दिया है।