छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में एक नवविवाहित दंपति के रहस्यमयी ढंग से लापता हो जाने से सनसनी फैल गई है।
इंदौर में हाल ही में सामने आया राजा रघुवंशी हत्याकांड अभी थमा भी नहीं था कि अब छुईखदान से नरेंद्र और ट्विंकल वर्मा के गायब होने ने लोगों को चौंका दिया है।
दो महीने की नई शादी, मायके की ओर सफर, और रास्ते में बंद हुआ फोन — इस घटना में कई अनुत्तरित सवाल हैं।

Home
Unlabelled
राजा-सोनम केस की परछाई अब छत्तीसगढ़ में? नवविवाहित जोड़ा लापता, परिजनों में दहशत